इंदौर और भोपाल के लिए ऐतिहासिक पल आ चुका है। इंदौर में कल 30 सितंबर को मेट्रो ट्रायल रन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे हरी झंडी दिखाएंगे। मीडिया की माने तो, इंदौर में गांधीनगर डिपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक 6 किलोमीटर का ट्रायल रन किया जाएगा। इस ट्रायल रन को 10 हजार से ज्यादा शहरवासियों को दिखाने की तैयारी है। सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो के ट्रायल रन के रूट पर अलग-अलग स्थानों पर लोग मंच पर बैठकर मेट्रो को चलता हुआ देख सकेंगे। इसके लिए करीब 300 बसों के माध्यम से शहरवासियों को सुपर कारिडोर लाया जाएगा। मेट्रो के ट्रायल रन को राजवाड़ा और छप्पन दुकान परिसर में लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए दोनों स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि ट्रायल रन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मेट्रो ट्रेन तीन कोच की होगी। इसकी कुल यात्री क्षमता 900 रहेगी। ट्रायल रन को मेगा इवेंट बनाने के लिए पूरा फोकस इसी स्टेशन पर है। यहां पर स्टेशन पर जाने के लिए दो एस्केलेटर लगे हुए हैं जो कि चालू है। ट्रायल रन के लिए सिर्फ आधे स्टेशन को ही तैयार किया जा रहा है। स्टेशन को बनने में 3 से 4 महीने का समय लगेगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें