इंदौर शहर से आज बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। समाजवादी आंदोलन के प्रणेता कल्याण जैन अब हमारे बीच नहीं रहे। मीडिया की माने तो, कल्याण सिंह इंदौर से पार्षद , समाजवादी आंदोलन के प्रणेता के साथ-साथ इंदौर से विधायक, पार्षद और सांसद भी रह चुके है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी आन्दोलन के प्रणेता इंदौर से पार्षद, विधायक, एवम् सांसद रहे कल्याण जैन का आज 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। आज सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। आज शाम चार बजे उनका पंचकुइया मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मीडिया सूत्रों की माने तो, 13 अगस्त 1934 को इंदौर में जन्मे कल्याण जैन देश की छठी लोकसभा 1977 में सांसद रहे थे। वह जनता पार्टी के अलावा संयुक्त समाजवादी पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय लोक दल के सदस्य भी रहे हैं। इंदौर के पूर्व सांसद कल्याण जैन 1967 में विधायक और 1962 में पार्षद भी रहे थे। कल्याण जैन समाजवादी पार्टी के मुखिया, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के करीबी मित्रों में से एक रहे थे। जब मुलायम सिंह इंदौर आए थे, तो वह कल्याण सिंह के घर पर ही रूकते और भोजन करते थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें