नर्मदापुरम के निकट इटारसी में इंदौर नारकोटिक्स टीम ने करीबन 100 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स टीम द्वारा इटारसी के एक होटल से नाइजेरियन लड़के और मिजोरम की लड़कियों से बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है।
इंदौर नारकोटिक्स टीम ने जयस्तम्भ चौक स्थित एक होटल में छापा मारकर विदेशी युवक-युवतियों से करीबन 20 किलो नशीला पदार्थ जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मीडिया सूत्रों के अनुसार जब्त किया गया नशीला पदार्थ हेरोइन बताया जा रहा है। टीम ने होटल के कमरे से मिजोरम की 3 युवतियां और नाइजीरियन 2 युवकों के पास से हीरोइन जब्त की है। पकड़े गए ये विदेशी इंटरनेशनल तस्कर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। गुरुवार को नर्मदापुरम एसपी डॉ गुरुकरन सिंह द्वारा बताया गया कि नारकोटिक्स विभाग इंदौर के द्वारा इटारसी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है।