भारतीय थल सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक ने महाकाल के दर्शन किए। मीडिया की माने तो, शनिवार को दोनों उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। गर्भगृह के द्वार पर मत्था टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री महाकालेश्वर मंदिर में थल सेना के प्रमुख और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के महानिदेशक की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। सुबह दोनों वीआईपी श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल से भस्म आरती देखी। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति मे लीन नजर आए।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें