मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड में ही प्रवेश मिलेगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गर्भ गृह में प्रवेश के लिए अब महिलाओं को साड़ी पहनान अनिवार्य है। इसके अलावा पुरुषों को धोती-कुर्ता पहनना जरूरी है। बिना साड़ी और धोती-कुर्ता के अन्य परिधानों में प्रवेश वर्जित रहेगा। मंदिर की प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है और इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश के लिए जो ड्रेस कोड लागू किया गया है वो आम जन के और VIP श्रद्धालुओं दोनों पर लागू होगा। 10 साल तक की बच्चियों को सलवार सूट पहनकर आने पर ही गर्भ गृह में प्रवेश दिया जाएगा। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि उज्जैन के स्थानीय लोगों को मंगलवार के दिन भस्म आरती में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अभी गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश की शुरुआत तो नहीं हुई है, लेकिन एक सप्ताह बाद जब भी गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, तब इन नियमों का पालन जरूर करवाया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें