ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल (2024) में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इलेक्शन कैंपेन कमेटी और चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। 32 सदस्य की कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष आदिवासी नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया को बनाया है। प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मध्य प्रदेश अभियान समिति के बाद चुनाव समिति का एलान कर दिया है। चुनाव समिति का चेयरमैन पीसीसी चीफ कमलनाथ को बनाया गया है। इसमें सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड समेत 20 सदस्यों को शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश चुनाव समिति में चेयरमैन कमलनाथ, डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, तरुण भनोत, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद समेत सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड को शामिल किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



