मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। मप्र कांग्रेस के वार रूम के सह प्रमुख अलमास सलीम ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। स्टेट वॉर रूम के सह प्रभारी अलमास सलीम ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुस्लिम वोटों का तुष्टीकरण करने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है त्यागपत्र में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा के उपयोग से मन आहत है। उल्लेखनीय है कि पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर अमर्यादित बयान दिया था। जिस पर उन्हें बाद में सफाई भी देनी पड़ी थी। वहीं अलमास सलीम ने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज की उपेक्षा हो रही है और उन्हें केवल वोट बैंक माना जा रहा है। वार रूम में कोई काम ही नहीं हुआ। प्रदेश अध्यक्ष भी केवल विशेष अवसर पर ही आए। उन्होंने कोई संवाद तक नहीं किया। पार्टी पदाधिकारियों का रवैया भी निराशाजनक रहा। इसे देखते हुए उन्होंने वार रूम के सह प्रमुख और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। भाजपा में जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है, पर जनता के सेवा के लिए विचार अवश्य करूंगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें