हरदा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हरदा पहुंचे। यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कृषक सम्मेलन में शिरकत की। प्रदेश के कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक कमल पटेल ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह भी शामिल हुए। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा जिला शत प्रतिशत सिंचित होने जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान 3855 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत के 88 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 12 करोड़ 33 लाख रुपये के 33 कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें हरदा विधानसभा के 63 विकास कार्यों का भूमिपूजन व 28 कार्यों का लोकार्पण एवं टिमरनी विधानसभा के 25 विकास कार्यों का भूमिपूजन व 5 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मीडिया की माने तो, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हरदा की धरती पर आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है। मैंने दो सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया है, अब इसके बाद हरदा का कोई गांव असिंचित नहीं रहेगा। 100 प्रतिशत गांव में सिंचाई होगी। मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि आज हरदा जिले में 4 हजार 559 करोड़ 62 लाख के 122 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है।
Image source: @ChouhanShivraj
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें