मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीते और उनके शावकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दो और शावकों की मौत हो गई। कूनो नेशनल पार्क में एक शावक चीते की मौत के बाद 3 अन्य शावकों की स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, इसे ध्यान में रखते हुए कूनो वन्य प्राणी चिकित्सकों की देखरेख में इन तीनों शावकों को रखा गया था, अधिक तापमान होने और लू के चलते इनकी तबीयत खराब होना बताई गई है। गुरुवार को उपचार के दौरान दो की मौत हो गई है। एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार को दो और शावकों मौत हो गई। इसे लेकर कूनो नेशनल पार्क के वन अमले में हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों ज्वाला चीते के एक शावक की मौत कूनो नेशनल पार्क के बाडे़ में हो चुकी है। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में पैदा हुए चार चीता शावकों में से एक की 23 मई को मौत हो गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें