BJP के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम भोपाल पहुंचकर प्रमुख और चुनिंदा भाजपा नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। मीडिया की माने तो, इस मैराथन बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की दृष्टि से तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही विजय संकल्प यात्रा की रूपरेखा तय की गई। यह यात्रा सितंबर से उज्जैन से निकल सकती है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BJP के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार रात भोपाल में प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठक की। इसमें विजय संकल्प यात्रा की रूपरेखा तय की गई। यह यात्रा सितंबर से उज्जैन से निकल सकती है। करीब चार घंटे चली बैठक में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति समेत एक दर्जन से ज्यादा समितियों के विस्तार व उनके प्रमुखों की जिम्मेदारी तय करने का फैसला हुआ। BJP मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ प्रदेश BJP कोर ग्रुप की लंबी बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत प्रदेश के अन्य दिग्गज नेताओं की चुनाव में भूमिका पर भी मंथन हुआ। बैठक में प्रदेश संगठन द्वारा चुनावी तैयारियों व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई। मौजूदा राजनीतिक स्थिति व जनता के रुझान का भी आकलन बैठक में किया गया। बैठक में शाह ने पार्टी के पक्ष में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, मुद्दे, नारे सहित आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। साथ ही पिछली बैठक में जो विषय निर्धारित किए गए थे, उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें