भोपाल: मप्र के जाने-माने आर्थिक सलाहकार जयशंकर नटराजन, ने आज पेश हुए देश के बजट पर अपनी उत्साहजनक प्रतिक्रिया में कहा है कि- “इस बजट में भी income tax में कटौती और standard deduction में वृद्धि का फैसला लिया गया है और TDS के नियमों को भी सरल किया गया है। इन कदमों से हर taxpayer को अतिरिक्त बचत होने वाली है। इस बजट में मोदी सरकार ने रोजगार को भी उच्च प्राथमिकता पर रखा है जिसके तहत कौशल विकास से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख Cr. का प्रावधान एक क्रांतिकारी कदम है और इससे 4.1 करोड़ युवाओं को इससे सीधा लाभ मिलेगा। इस बजट में शिक्षा,रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस बजट में प्रतिवर्ष एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराने का फैसला स्वागतयोग्य है। जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी। ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है।”
मप्र के प्रतिष्ठित आर्थिक सलाहकार नटराजन बालासुब्रमण्यम ने भी इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में बताया है कि- “500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की योजना बहुत खास है। इसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी। 2 लाख युवाओं की इंटर्नशिप, मुद्रा लोन की सीमा 20 लाख तक बढ़ाना, एजूकेशन लोन पर ब्याज पर छूट उत्साहजनक है। आज का बजट नए रोजगार के अवसर लेकर आया है। ये Better Growth और Bright Future लेकर आया है। ये बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की प्रक्रिया में catalyst का काम करेगा। देश को विकास के नये पायदानों पर ले जाने वाले इस बजट के लिए सभी को बधाई..”
इस बजट को लेकर उक्त दोनों आर्थिक सलाहकारों ने कहा है कि, इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है उन्होंने इस बजट को लेकर पीएम मोदी और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बधाई दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
।