मप्र : खड़े ट्रक से टकराकर कन्टेनर मे लगी आग, 1 घायल 1 की मौत

0
207

जबलपुर : थाना प्रभारी बरगी श्रीतेश पाण्डे ने बताया कि दिनांक 26-9-22 को ग्राम निगरी के पास एक्सीडेण्ट होने सूचना पर पुलिस स्टाफ पहुंचा, मोहम्म्द सादाब उम्र 22 वर्ष निवासी भिडिलिया थाना बिथरी चैनपुर जिला बास बरेली उत्तरप्रदेश ने बताया कि वह वसना कम्पनी का कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एबी 7488 का चालक है और 24-9-22 को अपने चचेरे छोटे भाई मोहम्मद अरमान उम्र 20 वर्ष निवासी भिडिलिया थाना बिथरी चैनपुर जिला बास बरेली उत्तरप्रदेश के साथ कन्टेनर से उड़ीसा से मसाला लोड करके पटना बिहार जा रहा था रास्ते में आज सुवह लगभग 4 बजे जैसे ही उसका कन्टेनर बरगी के थोड़ा आगे नेशनल हाईवे पर ग्राम निगरी के पास पहुंचा तभी खडे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8833 से कन्टेनर टकरा गया। जिसकी वजह से आग लग गयी तथा कन्टेनर के केबिन में उसका छोटा भाई मोहम्मद अरमान फँस गया जिसकी मौक़े पर ही मृत्यु हो गयी है। इस मामले में पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम के लिए भेजकर मामले को दर्ज कर जाँच की जा रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here