मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 5 बजे भारत पेट्रोलियम का डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। इस दौरान लोग डीजल लेने के लिए बर्तन लेकर वहां पहुंच गए थे। इसी दौरान टैंकर में बड़ा ब्लास्ट हो गया और वहां मौजूद लोगों के चीथड़े उड़ गए। मीडिया में आई खबर के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 बच्चों सहित करीबन 22 लोग घायल भी हुए हैं।
मीडिया की माने तो, यह हादसा खरगोन जिले में बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर अंजनगांव में हुआ है। टर्निंग पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके बाद ड्राइवर और क्लीनर वहां से भाग गए। टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें