केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छह दिवसीय गौरव यात्रा की शुरुआत करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राएं आरंभ होंगी। ये यात्राएं बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), उनके जन्म स्थान कालिंजर किला (उत्तर प्रदेश) और धौहनी (सीधी) से आरंभ होकर शहडोल पहुंचेंगी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, अमित शाह गुरुवार शाम को पुलिस लाइन बालाघाट हेलीपैड पहुंचेंगे। गृहमंत्री बालाघाट में करीब डेढ़ किमी के रोड-शो में हिस्सा लेंगे। रोड-शो बालाघाट के जयस्तंभ चौक से डा. आंबेडकर चौक और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होगा। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे भी मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें