मध्य प्रदेश के सतना जिले में बड़ा हादसा हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सतना में बिरला डेयरी प्लांट के गोबर टैंक में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद से प्रबंधन के प्रति लोगों में काफी गुस्सा है। यहां तनाव के हालात बन गए हैं। एसडीएम और सीएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधियों से बातचीत और मुआवजे के आश्वासन के बाद शव को पीएम के लिए भेजा जा सका। मीडिया की माने तो, बुधवार की शाम बेटा देवांश अचानक घर से लापता हो गया और काफी तलाश के बाद मासूम का शव गोबर गैस प्लांट के टैंकर से बरामद हुआ। जिसे परिजन आनन-फानन में बिरला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और बिरला प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप लगाए। देवांश के पिता संदीप बिरला डेयरी प्लांट में पिछले 6 माह से नौकरी कर रहे हैं। पूरा परिवार इसी कैंपस में बने आवास में रहता है। यहां गोबर के बड़े-बड़े टैंक बने हैं। ये टैंक ऊपर से देखने में ऐसे लगते हैं, जैसे कोई सूखी हुई सतह हो, लेकिन अंदर दलदल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें