दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज को ग्वालियर में मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। मीडिया की माने तो, जनसभा में एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया गया है। इस सभा में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे। आप की यह रैली पहले 25 जून को होने वाली थी, लेकिन जिला प्रशासन ने रैली की इजाजत नहीं दी थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के लिए ये चुनावी साल है। राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए BJP और कांग्रेस एक्टिव हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी एक्टिव हो गई है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में आज अरविंद केजरीवाल एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केजरवीवाल के साख पंजाब के CM भगवंत मान भी होंगे। मीडिया सूत्रों की माने तो, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर जनसभा करेंगे। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि इस रैली में करीब 1 लाख लोग शामिल होंगे। चुनावी साल में यह अरविंद केजरीवाल का दूसरा MP दौरा है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने भोपाल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। अरविंद केजरीवाल पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंगरौली की मेयर और पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सहित अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद केजरीवाल मेला स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में अरविंद केजरीवाल कई चुनावी घोषणाएं कर सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें