ग्वालियर के बाड़ा स्थित एक शॉप पर नकली नोट चलाने पहुंचे एक छात्र को व्यापारी ने पहचान लिया। मीडिया की माने तो, उसने 100 और 50 के जितने भी नोट दिए सभी के सीरियल नंबर एक जैसे थे, जबकि नोट देखने में असली लग रहे थे। नोट देखने के बाद व्यापारी ने सवाल जवाब किए तो छात्र वहां से चला गया। व्यापारी ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। आरोपी ग्वालियर के कॉलेज का छात्र है। उसने यह नोट अपने दोस्त से लिए थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़े पर एक छात्र को नकली नोट बाजार में खपाते पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी भिंड जिले का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया है कि उसे ये नोट दोस्त ने दिए थे। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी के दोस्त की तलाश में जुट गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें