ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने 3 नाबालिग लड़की को बरामद किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संदर्भ में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि बच्चियों को CWC को सौंपा गया है और प्राथमिक FIR दर्ज़ की गई है। सांघी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि इनके कुछ फर्ज़ी दस्तावेज बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने यह भी बताया कि 2 आरोपियों की पहचान हुई है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
News Source : Twitter (@AHindinews)