मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में खकरा चौरई रोड पर स्थित एक बैटरी की दुकान में गुरुवार अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चाहिए पाया है। बता दें कि, आग से यहां रखी की बैटरी और आयल के साथ स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए।
मीडिया की माने तो, आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग का अमला पहुंचा, दमकल की मदद से 2 घटे में आग बुझाई गई। जिसके बाद पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीण और दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें