मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक वकील के दफ्तर समेत 6 ठिकानों पर NIA ने छापा मारा है। मीडिया की माने तो, छापेमारी की यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात हुई है। एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान टेरर फंडिंग से संबंधित मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। फिलहाल स्थानीय पुलिस या एनआईए की तरफ से इस कार्रवाई पर कोई बयान नहीं दिया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में पीएफआई, संदिग्ध बांग्लादेशी फिर आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े संदिग्ध सदस्यों के पकड़े जाने के बाद NIA की रडार पर महाकौशल है। जिस ताबड़तोड़ अंदाज में जबलपुर के आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी गई, वह बड़े कनेक्शन की ओर इशारा कर रहा है। आतंकी पकड़ने वाली NIA को जबलपुर के अलग-अलग इलाकों में रह रहे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में इनपुट मिले थे। इससे पहले अन्य शहरों में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ और दस्तावेजों से भी जानकारी पुख्ता हुई। मीडिया सूत्रों की माने तो, अलग-अलग ठिकानों में रहने वाले लोगों के मूवमेंट का पता लगाते हुए NIA के कई सदस्यों की टीमों ने एक साथ रेड की। इस कार्रवाई में निशाने पर बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक , मकसूद कबाड़ी और एक वकील का घर रहा। उसके बाद और भी जगहों पर टीम पहुंची। जिनका टेरर फंडिंग समेत देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका जताई गई हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें