मध्य प्रदेश में क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल आरंभ होती जान पड़ रही है। जिसमें अब वह समय दूर नहीं जब मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात तक क्रूज चलाया जाएगा। इस विषय को लेकर एमपी टूरिज्म बोर्ड ने क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अपनी पहल आरंभ कर दी है। मीडिया सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि Inland Waterways Authority of India (IWAI) और गुजरात सरकार के साथ MoU किए जाने की खबर हैं और जानकारी यह भी आई है कि IWAI ने दो फ्लोटिंग जेटी कोलकाता से कुक्षी में भेजे हैं। सूत्रों का मानना है कि यह फ्लोटिंग जेटी(पोंटून), क्रूज के टर्मिनल के रूप में इस्तेमाल किए जाएंगे। अत: अब यह उम्मीद प्रबल हो गई है कि प्रदेश के ओंकारेश्वर से गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जल्द ही क्रूज चलता दिखेगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार एमपी टूरिज्म बोर्ड के PS शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस हेतु गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लेकर चंदनखेड़ी और कुक्षी तक कुल 120 किमी तक मार्ग को सेलेक्ट किया गया है। इस प्रकार देखा जाए तो नर्मदा नदी में करीब 120 किलोमीटर रूट पर यह क्रूज चलेगा। जानकारी के अनुसार कुक्षी से पर्यटकों को सड़क मार्ग के माध्यम से महेश्वर, मंडलेश्वर और मांडू भ्रमण कराते हुए ओंकारेश्वर तक ले जाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु 2 जेटी मध्य प्रदेश के चंदनखेड़ी-कुक्षी, सकरजा – अलीराजपुर और 2 गुजरात के हनफेश्वर- छोटा उदयपुर एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी – केवड़िया में स्थापित की जाएंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें