मप्र : देवी-देवताओं और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टीका-टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-डॉ नरोत्तम मिश्रा

0
223

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, “मध्य प्रदेश में हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टीका-टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा। जो लोग भी मप्र के अंदर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी कर रहें हैं, हमारे किसी आराध्य  के प्रति गलत टिप्पणी कर रहे हैं, यह मप्र के अंदर बर्दाश्त नहीं होगी। इसलिए मप्र में कोई इस तरह की टिप्पाणी न करे।”

उन्होंने आगे कहा कि, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर भाजपा ही खुश दिखी है, सारे सेक्युलर दल चुप बैठे हुए हैं। इस मामले में अगर कांग्रेस भाजपा पर असल मुद्दे से भटकाने का आरोप लगा रही है, तो कांग्रेस को असल मुद्दे उठाने से किसने रोका है?

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि, देश में अदालत निष्पक्ष मानी गई है। ज्ञानवापी मामले में अदालत पर सवाल खड़े करना गलत है।

उन्होंने अपने ट्विटर से उक्त संदेश को शेयर किया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here