धार : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धार में निर्माणाधीन बांध की दीवार में दरार आने की खबर के बाद घटनास्थल पर सेना और NDRF की टीम मौजूद हैं। इस सन्दर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है और वे सतत इस मामले में निगरानी रखे हुए है। CM शिवराज सिंह ने इस मामले को लेकर कहा है कि कारम बांध की स्थिति को लेकर हमने फैसला किया है कि बांध को कट करके बांध खाली करेंगे। उन्होंने कहा है कि कट करने का काम शुरू कर दिया गया है और हमने सभी 18 गांवों को खाली करा दिया है। उनका कहना है कि राहत कैंप भी शुरू किए गए हैं और बाकी सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
इस सम्बन्ध में मप्र के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया है कि वाटर पैसेज शुरू हो गया है तो धीरे-धीरे समय के साथ रिस्क कम होता रहेगा।