भोपाल: संविधान ने हमारे गणतंत्र को अनुशासन दिया और नागरिकता को राष्ट्र चेतना के लिये प्रेरित करने हेतु मार्ग बताते हुए प्रकाशित किया। जिससे हमारे देश को मिली आजादी संयमित और सफलता की व्यवस्था में आगे बढ़ती जा रही है। RiCHArtS की ओर से ऋचा चंदेल में देश के 75 वें गणतंत्र दिवस पर एक संदेशयुक्त पेंटिंग बनाई है, ऋचा का मानना है कि, लंबे अरसे के संघर्ष का सामना करते हुए, ख़ासकर 2014 बाद भारत में हर भारतीय ने महसूस किया कि हम दुनिया में हर क्षेत्र में अपनी गहरी पकड़ रखते हैं और सभी क्षेत्रों में भारत किसी से भी कम नहीं हैं। आज के दिन मैं उन सभी राष्ट्र के महान सपूतों और राष्ट्र भक्तों को नमन करना अपना मौलिक और प्रथम कर्तव्य समझती हूँ जिन्होंने भारत को आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित किया और सदा-सदा के लिए हमें प्रेरणा दे गये। मुझे याद आती हैं देश को हृदय से पुकारती ये लाइनें..
हम लायें हैं तूफान के कश्ती निकल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के,
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के..
मैं अपनी कला अर्थात् RiCHArtS द्वारा भारत की आजादी के लिए त्याग और बलिदान देने वाले सभी भारत माता के अमर सपूतों को नमन करती हूँ।
जय हिन्द..वन्देमातरम्
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें