मप्र : नितिन गडकरी आज करेंगे 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

0
187

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मंडला और जबलपुर जिले में 5315 करोड़ रुपये की लागत से 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजनाओं का केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 13 में से आठ परियोजनाएं जबलपुर जिले की हैं।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि राज्य में विभिन्न सड़क निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मार्गों को मंजूरी दी गई है। मीडिया की माने तो, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश को सोमवार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। नितिन गडकरी 5315 करोड़ रुपये लागत की 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान 1261 करोड़ रुपये की 329 किलोमीटर की पांच सड़क परियोजनाओं का पुलिस ग्राउंड मंडला में शिलान्यास करेंगे। वहीं जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपये की लागत से 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here