मध्यप्रदेश में लगातार लोकायुक्त द्वारा भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्यवाही शिवपुरी जिले में की गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां लोकायुक्त टीम ने पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक पटवारी एक किसान से फौती नामांतरण करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। इस मामले की शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को की थी।
जानकारी के अनुसार, बदरवास तहसील के बिजरोनी हल्के में पटवारी अवधेश पदस्थ हैं। अवधेश शर्मा ने गांव के एक ग्रामीण से फौती के नामांतरण के बदले तीन हजार रुपए मांगे। ग्रामीण ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त से की। लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत मांगने की बात की पहले पुष्ट की। इसके बाद प्लानिंग कर गुरुवार को पटवारी को रिश्वत देने के लिए ग्रामीण को भेजा। ग्रामीण ने पटवारी को जैसे ही रुपए दिए। वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी के पास से रिश्वत के रुपए लोकायुक्त टीम ने बरामद कर लिए और उसके जब हाथ धुलवाए तो उसके हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त की टीम पटवारी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पटवारी अवधेश शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त में पहले से एक प्रकरण दर्ज है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें