बुधनी में नर्मदा के आंवली घाट पर नहाते हुए तीन बच्चियां डूब गईं, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया की माने तो, दोनों बच्चियों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृत बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र के नर्मदा घाट का है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गंगा दशमी पर नर्मदा नदी में स्नान के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान स्नान करने आए एक परिवार की तीन युवतियां गहरे पानी में चली गईं। जिनमें से एक की डूबने से मौत हो गई, तो वहीं दूसरी युवती को गंभीर अवस्था में नर्मदापुरम रेफर किया गया है। तीसरी युवती की हालत सामान्य बताई जा रही है। यह परिवार रायसेन जिले के मानपुर से आंवलीघाट स्नान के लिए आया था। रेहटी थाना पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है। नर्मदा नदी में फिलहाल ज्यादा गहरा पानी नहीं हैं, लेकिन नर्मदा नदी में अवैध रेत माफिया के कारण अब लगातार हादसे हो रहे हैं। रेत माफियाओं ने नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जहाजपुर में तीन युवकों के डूबने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब आंवलीघाट नर्मदा घाट पर हादसा हो गया। तीन युवतियों में से दो को बचा लिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें