मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेपर लीक कराने वाले गैंग के लगभग 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग के सदस्यों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार के लोग शामिल हैं। इस गैंग ने नर्सिंग भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से 2 से 3 लाख रुपए में पेपर उपलब्ध कराने का सौदा किया था। ग्वालियर के परीक्षा केंद्रों में शाम में बैठने वाले 80 अभ्यर्थियों से गैंग का सौदा हुआ था। इन अभ्यर्थियों से गैंग के सदस्य एक होटल में पेपर सॉल्व कराने की प्रैक्टिस करवा रहे थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर पुलिस ने नेशनल हेल्थ मिशन के नर्सिंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ग्वालियर एसपी के मुताबिक, आरोपियों ने 80 परीक्षार्थियों से गैंग ने सौदा किया था। प्रत्येक परीक्षार्थी से दो से तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। आरोपियों ने गारंटी बतौर परीक्षार्थी से ऑरिजनल दस्तावेज जमा करा लिए थे। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश से ऑपरेट होने वाली गैंग का नेटवर्क मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी की है। लेकिन गिरोह का मास्टरमाइंड अब भी फरार है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें