आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में “वंदे मातरम्” गान के साथ प्रारंभ हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें गए, जिन्हें आज मंजूरी मिल गई है। शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज पेंशनर्स-पुलिसकर्मियों को तोहफा मिला है। क्योंकि आज की बैठक में पेंशनर्स की महंगाई राहत वृद्धि, पुलिसकर्मियों के भत्तों में वृद्धि और जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 3 गुना वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। राज्य सरकार के 5 लाख पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी गई है। पेंशनर्स के महंगाई राहत भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी। वहीं अब एसएएफ जवानों को भी बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि, आज सीएम की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। पेंशनर्स के महंगाई राहत में इजाफा किया गया है। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियो को मिलने वाले भत्तों में वृद्धि की गई है। हर महीने 15 लीटर पेट्रोल के पैसे पुलिसकर्मियों के खाते में डाले जाएंगे। अब एसएएफ जवानों को भी बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें