मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सिरोंज स्टेट राजीव गांधी स्मृति कॉलेज में BCM के पद पर तैनात महिला कर्मचारियों को आशा कार्यकर्ताओं से रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल, लोकायुक्त पुलिस ने BCM संध्या जैन को ₹7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त भोपाल की टीम ने आज सिरोंज स्थित राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में BCM संध्या जैन को 7000 रुपयों की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इस मामले की शिकायत ग्राम झुकरहोज की कार्यकर्ता हरिबाई ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को की थी। हरिबाई ने बताया कि BCM संध्या जैन ने उसकी और उसकी दो और परिचित आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि पिछले साल के नवंबर माह से नहीं निकाली है और पेमेंट करने के बहाने में दबाव बना रही है। पेमेंट करने के एवज में उससे 3000 रुपए और उसकी परिचितों से चार-चार हजार रुपए रिश्वत देने के लिए दवाब बना रही है। शिकायत पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक रजनी तिवारी को पाबंद किया। जिन्होंने विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए आज संध्या जैन को राजीव गांधी अस्पताल सिरोंज में उसके कार्यालय में रिश्वत के 7000 रुपए हरीबाई से लेने पर रंगे हाथों पकड़ा। संध्या जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें