दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत घटेरा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी गेहूं की फसल में बिजली के तार के संपर्क में आने से आग लग गई। मीडिया की माने तो, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रॉली में भरी गेहूं की फसल में आग लगी देख ट्रैक्टर चालक तुरंत वाहन को लेकर खाली तलैया लेकर पहुंचा और वहां ट्रॉली को खाली कर दिया। जमीन पर गेहूं की लॉक गिरी और पूरी फसल जलकर खाक हो गई। ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ के कारण बड़ी घटना टल गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटेरा निवासी किसान दशरथ पिता पूरन सिंह लोधी अपने खेतों से गेहूं की कटाई करके ट्रैक्टर-ट्राॅली में फसल भरकर ले जा रहा था जैसे ही बिजली लाइन के तारों के नीचे से ट्रैक्टर-ट्राॅली निकल रही थी शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ट्रैक्टर-ट्राॅली पर गिरते ही आग लग गई। आग की उठती लपटों के बीच चलते ट्रैक्टर-ट्राॅली के चालक ने चिल्लाना शुरू किया पीछे मुड़कर ट्राॅली को देखा धू-धू कर गेहूं से भरी ट्राॅली जल रही थी। चालक ने हिम्मत दिखाते हुए ट्राॅली में आग की उठती लपटों के बीच ट्राॅली को गांव के बाहर सुरक्षित एक खाली तलैया में डंप कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें