भोपाल: आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में हो रही प्राणप्रतिष्ठा के हर्षोल्लास के अवसर पर मैं अपने ह्रदय के उदगार को इन शब्दों के साथ आरम्भ करती हूँ कि –
जिनके चरण-धूलि चंदन हैं, दीपक उनके चरणों में जल..
जिनकी पूजा में प्रसाद है, वाणी ! उनके मंदिर में चल..
भगवान् का एक विस्तार परमात्मा है। अपने परमात्मा रूप में भगवान् अखंड ब्रह्मांडों में विराजमान हैं। यह एक गहन विज्ञान है। भगवान् अनेक रूपों में अपना विस्तार करते हैं और समय-समय पर अपने भक्तों के लिए प्रगट होते रहते हैं। भगवान् सर्वत्र है और वे अपनी शक्ति द्वारा सर्वत्र व्याप्त भी रहते हैं। आज 22 जनवरी 2024, दिन सोमवार, हमारे लिए वो ऐतिहासिक दिन है जब हर भारतीय के दिल में पूर्ण उत्साह के साथ राम नाम की तरंगें, श्रद्धा के साथ अविरल गूंज रही हैं क्योंकि आज अयोध्या के बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है। मैं इस शुभ घडी में यही कहना चाहती हूँ कि-
“कुछ समझ न पाएँ, कहाँ फूल बिछायें, राम आयेंगे..
नैना भीगे-भीगे जायें, कैसे ख़ुशी ये छुपाएँ, राम आयेंगे..”
भगवान् की प्रमुख तीन शक्तियां है – बहिरंगा शक्ति, अंतरंगा शक्ति एवं तटस्था शक्ति। बहिरंगा शक्ति, यह भौतिक जगत है। अंतरंगा शक्ति, आध्यत्मिक जगत है और इन दोनों के मध्य में एक और शक्ति है जिसे तटस्था कहा जाता है। भगवान् के शरीर से जो कांति निकलती है उसे ब्रह्म ज्योति कहा जाता है और इसके द्वारा ही अखंड ब्रह्मांडों की सृष्टि होती है। अतः मैं भगवान् से यही प्रार्थना करती हूँ कि –
“जहाँ-जहाँ घन-तिमिर हृदय में, भर दो वहाँ विभा प्यारी,
दुर्बल प्राणों की नस-नस में, देव ! फूँक दो चिंगारी..”
आज के इस दिव्य और भव्य ऐतिहासिक अवसर पर मैं श्रीरामचन्द्र जी से प्रार्थना करती हूँ कि –
“मानस भवन में आर्यजन जिसकी उतारें आरती,
भगवान् ! पूरे विश्व में गूँजे हमारी भारती..”
साथ ही आज के इस शुभ दिन पर और हमारे देश के लिए इस ऐतिहासिक बहुप्रतीक्षित श्रेष्ठतम शुभता के अवसर पर सभी भारतीयों और विश्व समुदाय से कहना चाहती हूँ कि – “बधाई हो ! अवध में राम आए हैं..”
स्वप्निल शर्मा एक बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आज के दिन के लिए उनका यह लेख प्रार्थनामयी और भावुक है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें