मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोरी को ट्रैप करने में लगी हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लगातार सीबीआई और लोकायुक्त की टीम प्रदेश में रिश्वतखोर ऊपर कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वत के मामले थमने रहे। ताजा मामला रायसेन का है जहां पर एक पटवारी को ₹15 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पूरा मामला रायसेन जिले की बरेली तहसील का है जहां पर पटवारी ने फरियादी से जमीन के बटन में सुधार करने के एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी थी। लेकिन फरियादी ने लोकायुक्त को शिकायत कर दी। जिसके बाद आज पटवारी को रंगे हाथ ₹15000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, लोकायुक्त पुलिस भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक राघवेन्द्र सिंह धाकड़ निवासी बाग पिपरिया गांव तहसील बरेली जिला रायसेन ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को 24 अप्रैल 2023 को लिखित शिकायत की थी जिसमें उसने बताया कि उसने बेची गई 9 डेसिमल जमीन के बटान के सुधार के लिए बरेली तहसील में आवेदन दिया था। इस काम के लिए हल्का पटवारी रामनारायण सक्सेना उससे 7000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। यही नहीं सीमांकन सहित पूरे काम के लिए पटवारी ने कुल 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। पटवारी राम नारायण सक्सेना और आवेदक राघवेन्द्र सिंह धाकड़ के बीच फोन पर बात हुई जिस आधार पर पटवारी ने उसे एक निश्चित समय पर तहसील कार्यालय बुलाया, समय तय होने के बाद लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम जिला रायसेन की तहसील बरेली पहुँच गई, वहां आवेदक राघवेन्द्र सिंह धाकड़ हल्का नंबर 54 के पटवारी रामनारायण सक्सेना के पास 15 हजार रुपये लेकर पहुंचा और उसने जैसे ही रिश्वत की राशि 15,000 रुपये दी पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें