मप्र: बहादुर बहन सीमा का साहस सराहनीय है, आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

0
164

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “बदमाशों का सामना करने वाली बहादुर बहन श्रीमती सीमा के निवास पर जाकर भेंट की और हालचाल पूछा। बहन का साहस सराहनीय है। उसने बदमाशों की आपत्तिजनक हरकत पर हिम्मत से मुकाबला किया। राज्य शासन द्वारा बहन सीमा का उपचार करवाया जायेगा और एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जायेगी।” उन्होंने कहा है कि अन्याय का प्रतिकार करना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य है, इस नाते बहन सीमा अन्य महिलाओं के लिए प्रेरक भी हैं। उनके बेटा और बेटी पढ़ते हैं और उनके सहयोग के लिए भी कलेक्टर भोपाल को आवश्यक निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं, लेकिन उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारियों को दिये हैं। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जायेगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

News & Image Source: Twitter (@ChouhanShivraj)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here