मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में भीषण आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में एक बार फिर आग ने कोहराम मचाया। आग ने लगभग दो एकड़ के जंगल को बर्बाद कर दिया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र में महामन के जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, जानकारी लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और अधिकारियों कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया। टाइगर रिजर्व प्रशासन की तरफ से घटना की पुष्टि की गई है। बताया गया है कि प्रभावित इलाके में मूवमेंट कम होने की वजह से वन्य प्राणियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक दिलीप मराठा ने बताया कि आग लग गई थी। लगभग दो एकड़ का जंगल जला है। उसमे कुछ राजस्व एरिया भी शामिल है किन्तु अब आग पर काबू पा लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें