मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंचे कुछ श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में 1 महिला श्रद्धालू की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं। इनमें से 1-2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर हुआ है। भारी बारिश के कारण लोग एक ढाबे के नीचे ठहरे हुए थे। तभी अचानक ढाबे की दीवार गिर गई और कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए छतरपुर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (सीएमएचओ) आरपी गुप्ता ने बताया कि, अस्पताल में 1 शव और 10 घायल आए हैं। दीवार के मलबे से सभी को निकाल लिया गया है। आरपी गुप्ता के अनुसार, इस हादसे की वजह भारी बारिश हो सकती है। तेज बारिश के कारण ढाबे की दीवार गिर गई, जिसके कारण यह घटना देखने को मिली। 10 लोग घायल हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को छोटी-मोटी चोटें आईं हैं। वहीं, 1-2 लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। सभी का इलाज जारी है। यह हादसा छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ। बीती रात अचानक एक होम स्टे की दीवार गिर पड़ी। इस हादसे में मिर्जापुर की रहने वाली 40 वर्षीय महिला अनीता देवी की मौत हो गई है। मिर्जापुर क्षेत्र के अन्य श्रद्धालु दब गए और घायल हो गए हैं। राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया की दीवार गिरने के हादसे में एक महिला की मौत हो गई है कुछ लोग घायल भी हुए हैं। बता दें कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के कारण बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से घर में रहकर गुरु पूर्णिमा मनाने की अपील की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें