मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान का दमोह दौरा स्थगित हो गया है। आज सीएम को दमोह के तहसील मैदान में लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में शामिल होना था। कार्यक्रम की अगली तारीख अभी तय नहीं है। बता दें, दमोह जिले में दो दिनों से लगातार बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थान पर जल भराव की हालत बने हुए हैं ऐसे में प्रशासन से लेकर पार्टी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन बारिश के अलर्ट के चलते मुख्यमंत्री का दमोह आगमन स्थगित हो गया। मीडिया सूत्रों के अनुसार, भोपाल में शुक्रवार सुबह से बारिश जारी है। जबलपुर में बीते 48 घंटे में 11 इंच बारिश दर्ज की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें