मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार रात से लागातार बारिश हो रही है। मीडिया की माने तो, इसे देखते हुए इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बीते 24 घंटे में इंदौर शहर में 42.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में लगातार हो रही हल्की बारिश का दौर गुरुवार आधी रात बदला और कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई। फिर कुछ ही देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई जो शुक्रवार सुबह तक होती रही। अभी भी हल्की बारिश का दौर है। इंदौर 24 घंटे में करीब 3 इंच और अब तक कुल 19 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश से कई सड़कों व क्षेत्रों में पानी भर गया है। तेज बारिश का असर यह रहा कि कई सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया। इसके बाद नगर निगम कंट्रोल के फोन घनघनाने लगे। फिर बारिश कम होने के बाद इन स्थानों के लिए टीमें रवाना हुई। इस बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसे देखते हुए इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें