बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बुधवार को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। बुधवार सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान उज्जैन स्थित भगवान महाकाल मंदिर के दर्शन किए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सारा भस्म आरती और भोग आरती में भी शामिल हुईं। मीडिया की माने तो इस दौरान सारा अली खान ने दो घंटे का वक्त महाकालेश्वर मंदिर में बिताया।
सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह विक्की कौशल संग पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में सारा अली खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वजह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं। वह इस दौरान भस्म और आरती में भी शामिल हुईं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SaraAliKhan #Ujjain #MahakalTemple #Madhyapradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें