एमपी के छिंदवाड़ा जिले में एक बोलेरो ने मध्यप्रदेश पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को रौंद दिया। इस हादसे में एएसआई की मौत हो गई है, ASI नरेश शर्मा छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे। मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के माहुलझिर थाना चेक पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे एएसआई का शिकार हो गये। तेज रफ्तार वाहन ने एएसआई नरेश शर्मा को रौंद दिया। घायल एएसआई को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
मीडिया की माने तो, ड्यूटी पर तैनात एएसआई नरेश शर्मा बेलगाम तेज रफ्तार से जा रहे बोलेरो वाहन को रोकने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद छिंदवाड़ा में गुरुवार ASI पर बोलेरो चढ़ा दी। इस हादसे के बाद एक बोलेरो वाहन चालक एक्सीडेंट करके फरार हो गया, उसको रोकने के लिए माहुलझिर थाने के सामने चेक प्वाइंट लगाया गया था। जिसमें एएसआई और थाने का स्टाफ मौजूद था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें