भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल पहुँचे जहॉ उनका भव्य स्वागत हुआ। ज्ञात हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बुधवार को संगठनात्मक दौरे पर भोपाल पहुँचे हैं उनके आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बी डी शर्मा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा ऐसे वक़्त हो रहा है जब यहाँ पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव सामने खड़े हैं ऐसे में उनका प्रदेश के भोपाल और जबलपुर में दौरा करना काफ़ी मायने रखता है।
मप्र, भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा है कि, सिर्फ भाजपा के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है, कार्यकर्ता हैं और वातावरण भी है। उन्होंने कहा कि, राजनीति में सफल होने के लिए नेता चाहिए, नीति चाहिए, कार्यक्रम चाहिए, कार्यकर्ता चाहिए और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण चाहिए। आज किसी पार्टी में कहीं नेता नहीं हैं, कहीं नीति नहीं है, कहीं नीयत नहीं है, कहीं वातावरण नहीं है, कहीं कार्यकर्ता नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश आज विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। लेकिन पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में था, और आज वही मध्य प्रदेश लीडर की तरह आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिस हर्ष-उल्लास के साथ आपने मेरा स्वागत किया है, ये भाव-विभोर करने वाला है। ये आपको और मुझे इस बात का बोध कराता है कि ये स्वागत सिर्फ मेरा स्वागत नहीं है, ये भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की विचारधारा का स्वागत है।