मध्यप्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के फाउंडर मेंबर मोहम्मद सलीम कुरैशी का निधन हो गया। मोहम्मद सलीम कुरैशी भाजपा के काफी सीनियर नेता थे। वे मध्यप्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं उर्दू अकादमी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। मोहम्मद सलीम कुरैशी अविभाजित जनता पार्टी के समय से राजनीति में जुड़े रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के फाउंडर सदस्य भी थे। मोहम्मद सलीम कुरैशी के निधन पर देश-प्रदेश के नेताओं ने दुःख जताया है।
मीडिया की माने तो, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता, अविभाजित जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य मोहम्मद सलीम कुरैशी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता, अविभाजित जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य मोहम्मद सलीम कुरैशी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की… pic.twitter.com/rTQrtYFSco
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 16, 2024
वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने एक्स पर लिखा- “भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम कुरैशी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकमय परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।“
भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम कुरैशी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकमय परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
।। ॐ शांति।। pic.twitter.com/lj9RhFaz96
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें