गुरुवार सुबह ED की टीम सुरेंद्र संघवी के दफ्तर, बंगले और अन्य ठिकानों पर छापा मारने टीम पहुंची। मीडिया की माने तो, संघवी के साथी दीपक मद्दा के घर पर टीम जांच के लिए पहुंची। कांग्रेस नेता पंकज संघवी के बड़े भाई सुरेंद्र संघवी का जमीनों का कारोबार है। इंदौर के भूमाफिया सुरेंद्र संघवी के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है। संघवी अयोध्यापुरी जमीन घोटाले का मुख्य आरोपी है और डेढ़ साल पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी के लिए घर पर छापा मारा था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के भूमाफिया सुरेंद्र संघवी और दीपक मद्दा उर्फ दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया पर ED द्वारा सुबह छापा मारा गया है। संघवी पूर्व मुख्य सचिव एसआर मोहंती के काफी करीबी रहे हैं। दोनों के घरों पर सुबह-सुबह टीम ने दबिश दी और सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह छापा जिला प्रशासन द्वारा फरवरी 2021 में भूमाफिया अभियान में कराई गई 6 FIR के चलते हो रही है। इस मामले में शासन और जिला प्रशासन ने ED को भी जांच के लिए पत्र लिखे थे और ED ने इन मामलों की फाइल अपने पास बुलाई थी। इन दोनों के खिलाफ ही धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज है, जो ED की जांच शुरू करने के लिए अहम होती है। वहीं, संघवी से हुए लेन-देन के चलते रुचि ग्रुप के प्रमुख व बिल्डर मनीष शाहरा के दफ्तर में भी ईडी के अधिकारी पहुंचे और उनसे लेन-देन का हिसाब मांगा और जानकारी लेकर चले गए। इस मामले में संघवी की गिरफ्तारी की भी संभावनाएं बन रही है फिलहाल पूछताछ हो रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें