भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी, भोपाल में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए व श्रद्धांजलि दी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि – “भोपाल गैस त्रासदी में प्राण गंवाने वाले दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज सभी धर्म गुरु ने प्रार्थना की। सभी धर्म मानव कल्याण की कामना के साथ प्रेरित करते हैं कि हम दूसरों की पीड़ा दूर करने के लिए कार्य करें। प्रकृति से उतना ही लें, जितना आवश्यक है। दोहन के बजाय प्रकृति का शोषण हमारे ही विनाश का कारण बन सकता है। भोपाल गैस त्रासदी सबक है कि हम अपनी जरूरतों के अनुसार ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करें।”
उन्होंने आगे कहा कि – “पर्यावरण का संरक्षण जीव जगत के कल्याण के लिए आवश्यक है। यह हम सभी का दायित्व है। भोपाल गैस त्रासदी का रूह कंपा देने वाला मंजर मुझे आज भी याद है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था, लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे।”
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि – “प्रगति आवश्यक है, लेकिन पर्यावरण और प्रकृति की कीमत पर बिल्कुल नहीं। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें भौतिकता और आध्यात्मिकता के बीच संतुलन बनाना होगा। यह संतुलन बिगड़ा तो औद्योगिक त्रासदी कैसे रोकी जा सकेंगी।”
News & Image Source: Twitter @OfficeofSSC
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BhopalGasTragedy #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें