मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा “माँ तुझे सलाम योजना” का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत 23 मई 2023 से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत “माँ तुझे प्रणाम” योजना में 15 से 25 वर्षीय युवाओं को खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों व दिनचर्या से अवगत होकर राष्ट्र के प्रति समर्पण तथा नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन के उद्देश्य से अनुभव यात्रा पर भेजा जाना है। जिसके लिए 23 मई से 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, जिले के इच्छुक युवा/युवतियां 23 मई से 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन खेल और युवा कल्याण विभाग कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। गठित समिति द्वारा 16 जून तक चयन किया जाएगा। युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर लॉटरी के माध्यम से चयन समिति द्वारा किया जावेगा। एक युवा एक ही स्थान पर जा सकेगा। पूर्व में अनुभव यात्रा पर भेजे गये युवाओं का चयन नहीं किया जावेगा। युवाओं को आवेदन पत्र के संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार फिटनेस सर्टिफिकेट / चिकित्सा, जोखिम एवं संबंधित थाने से चरित्र प्रमाण-पत्र भी जमा करना होगा। युवाओं को आवेदन पत्र के संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार फिटनेस सर्टिफिकेट / चिकित्सा, जोखिम एवं संबंधित थाने से चरित्र प्रमाण-पत्र भी जमा करना होगा। योजना के आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में 10 जून 2023 तक प्राप्त कर सकते है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें