मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 2017 में शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। मीडिया की माने तो, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे और कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र के आवासीय भूमि के 38 हजार पट्टों का वितरण किया। दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का शुभारंभ हुआ। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केन्द्रों से पाँच रूपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीर प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में कहा कि, आज का दिन गरीब कल्याण की दृष्टि से मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे जीवन का अंतिम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति है। यदि दुखियों की सेवा कर दी, गरीबों के आंसू पोछ दिए तो उनकी आँखों में भगवान नजर आएंगे। गरीब ही नारायण है। मध्यप्रदेश में हमारा फोकस गरीब कल्याण पर है। लाड़ली बहना योजना से हम महिलाओं को उनका अधिकारी दे रहें हैं। उनका हक देने के लिए हम योजना चला रहें है। यही सामाजिक न्याय है। हम हर कदम पर गरीबों के साथ खड़े हैं।
Image source: @ChouhanShivraj
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें