सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने विशेष मतदाता जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन विधानसभा निर्वाचन -23 में 75% से कम मतदान वाले 26 जिलों में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जाएंगे।
मीडिया की माने तो, विशेष मतदाता जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि, “2023 में जिन विधानसभा क्षेत्रों में 75% से कम मतदान रहा है, उनमें इन विशेष जागरूकता वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा कि वे लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान जरूर करें”
जानकारी के लिए बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्यप्रदेश में प्रथम चरण (19 अप्रैल) को होने वाले मतदान के लिए आज 20 मार्च 2024 से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। अभ्यर्थी, अपने नाम निर्देशन पत्र निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं। प्रथम चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी, क्रमांक-12 शहडोल, क्रमांक-13 जबलपुर, क्रमांक-14 मंडला, क्रमांक-15 बालाघाट एवं क्रमांक-16 छिंदवाड़ा में मतदान संपन्न कराया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें