भोपाल: भागवत गीता को भी अब मप्र में उच्च शिक्षा के कोर्स में सम्मिलित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आयोजित युवा संवाद समारोह में कहा कि “भागवत गीता का फ़ाउंडेशन कोर्स कालेजों में द्वितीय वर्ष के विध्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।”
उन्होंने युवाओं से कहा कि- लक्ष्य तय करो, रोड मैप बनाओ, इसके बाद आपकी कामयाबी सुनिश्चित है। उन्होंने ये भी कहा कि 12 वीं में MP बोर्ड में 75% और CBSE में 85% अंक लेकर आने वाले छात्रों को CM मेधावी योजना का लाभ दिया जाएगा।