मप्र: मोहन कैबिनेट की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण फैसले, स्मार्ट सिटी 2.0 योजना को मिली स्वीकृति

0
78

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के गायन के साथ प्रारंभ हुई। कैबिनेट की बैठक में आज अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मीडिया की माने तो, मोहन कैबिनेट की बैठक में परियोजनाओं के बजट में वृद्धि की स्वीकृति दी गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित योजनाओं के कार्य समय सीमा के अंदर पूरे हों, इसके लिए आवश्यक बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश की लगभग 10 से ज्यादा सिंचाई परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो।

भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी 2.0 योजना की शुरूआत की है। योजना के तहत 100 स्मार्ट शहरों में से 18 शहरों का चयन किया जाएगा, इन शहरों को लगभग 135 करोड़ की राशि दी जाएगी। जिसमें 50% राज्य शासन का समावेश भी होगा। आज मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

-राज्य सरकार कर्ज लेकर स्टेट हाईवे और जिला सड़कों को सुधारेगी।

-न्यायिक सेवा के सदस्यों को सरकार प्रशिक्षण देगी ।

-जबलपुर में नर्मदा नदी पर झूला पुल बनेगा।

-पंचायत सचिव की मौत पर मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति।

बता दें कि, सीएम अपने कैबिनेट मत्रियों के साथ भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना हुई सभी मंत्रीगणों ने आज आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here