राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह सुबह करीब 11:30 बजे भोपाल के रविंद्र भवन में उत्कर्ष-उन्मेष कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। कार्यक्रम सुबह करीब 11:30 बजे रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उत्कर्ष और उन्मेष 3 अगस्त से 5 अगस्त तक चलेगा। इसमें कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 800 कलाकार भाग ले रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के चलते सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। रविन्द्र भवन के 3 किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें